अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को सिखों के 9वें गुरु गुरु तेग बहादुर सिंह का शहीदी दिवस मनाया गया । शहीदी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
जानकारी के अनुसार 28 नवम्बर, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ मनाया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने गुरू तेग बहादुर के चित्र पर पुष्प अपर्ण कर द्धीप प्रज्जवलित करते हुए नमन किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि गुरू तेग बहादुर का जन्म पंजाब के अमृतसर नगर में हुआ था। ये गुरू हरगोविन्द जी के पाँचवे पुत्र थे। गुरू तेग बहादुर सिखों के नौवें गुरू थे। विश्व इतिहास में धर्म एवं मानवीय मूल्यों, आदर्शो एवं सिद्धान्तों की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले में गुरू तेग बहादुर साहब का स्थान अद्धितीय है। ‘‘सीस दिआ पर पर सिरड न दीआ‘‘ उन्होनें हिन्दुओं के वलपूर्वक मुसलमान बनाने का विरोध किया। गुरूजी का बलिदान न केवल धर्म पालन के लिए नहीं अपितु समस्त मानवीय सांस्कृतिक विरासत की खातिर बलिदान दिया था। धर्म उनके लिए सांस्कृतिक मूल्यों और जीवन विधान का नाम था। इसलिए धर्म के सत्य शाश्वत मूल्यां के लिए उनका बलि चढ़ जाना वस्तुतः सांस्कृतिक विरासत और इच्छित जीवन विधान के पक्ष में एक परम साहसिक अभियान था। हिंद दी चादर कहलाए जाने वाले नौवें गुरू तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा करते हुए हंसते-हंसते अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उनकी शहादत हर साल शहीदी दिवस के रूप में याद की जाती है। उन्होनें आस्था, विश्वास और अधिकारों की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया इसलिए उन्हें सम्मान के साथ हिंद दी चादर कहा जाता है। ‘‘गुरू तेग बहादुर शहीदी दिवस‘‘ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृति कार्यक्रम में (गीत-सदगुरू तेग बहादुर प्यारे की) नामक गीत पर आराध्या, आस्था, आशिता, नित्या, सिमर, शुभि, दिव्यांशी, नाव्या एवं श्रृष्टि आदि ने एक सुन्दर सा समूह नृत्य प्रस्तुत किया। भाषण के अन्तर्गत प्राइमरी ग्रुप से श्रेयांश, तनमय, अभिषेक, आराध्या, अनय, मानिक, प्रांजल एवं विनायक ने अपना-अपना विचार प्रस्तुत किया। सीनियर ग्रुप से यशी पाण्डेय, अंशिका, फरहत, माशू आदि छात्राओं ने अपना-अपना विचार गुरू तेग बहादुर के बारे में प्रस्तुत किया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ