अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक द्वारा शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना को0 नगर क्षेत्र अन्तर्गत सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में पुलिस की पाठशाला लगाकर छात्र छात्राओं को सेल्फ डिफेन्स की जानकारी दी गई तथा मादक पदार्थों के सेवन से दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर पाठशाला का शुभारंभ किया ।
जानकारी के अनुसार 26 नवंबर को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना ने सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की पुलिस की पाठशाला का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुजाता आनंद तथा सुरेश कुमार आनंद द्वारा पुलिस अधीक्षक को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत अभिनंदन किया गया । मिशन शक्ति अभियान के तहत में थाना को0 नगर क्षेत्र अन्तर्गत सेन्ट जेवियर्स हाई स्कूल में पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरुकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया । उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112, एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान दुष्परिणाम के बारे में बताया तथा नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार एवं एन्टीरोमियो स्वाट टीम को0 नगर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ