अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर की नगर पालिका पैसा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए चलाई जा रही विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण नगर विकास मंत्री द्वारा शुक्रवार को वर्चुअल किया गया ।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका परिषद बलरामपुर के सीमा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने हेतु विकास कार्य कराए गए हैं, जिनका लोकार्पण 25 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग मंत्री एके शर्मा द्वारा वर्चुअल किया गया । लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका परिषद कार्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ, जिसमें विधायक प्रतिनिधि के रूप में बृजेंद्र तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष किताबुन निशा, अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, नगरपालिका के सभासद, अधिशासी अधिकारी डॉ देवेंद्र, परियोजना अधिकारी डूडा विजया तिवारी, अवर अभियंता भरत सिंह वर्मा, राजस्व निरीक्षक हर्षित कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बहोरन सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । लोकार्पण कार्यक्रम में ग्राम सेवक राम पुरवा में निर्मित कान्हा गौशाला सहित नगर पालिका परिषद द्वारा कराए गए विकास कार्यों की 377.76 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया गया । साथ ही डूडा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी देकर उन्हें लाभान्वित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ