अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर ब्लॉक में वर्ल्ड विजन इण्डिया द्वारा ग्राम रमवापुर, भंभरी और बनकटवा में आने वाली ठंड से बच्चों को बचाने के लिए राहत सामग्री के रूप में कम्बल का वितरण किया गया। ठंड शुरू होने के साथ ही कंबल मिलने से बच्चों के चेहरेेे में मुस्कान देेेखी गई ।
जानकारी के अनुसार कम्बल वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रबंधक श्रवण कुमार नायक द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला मौजूद थे। विधायक श्री शुक्ला ने बच्चों को अपने हाथों से कम्बल वितरण किया। उन्होंने वर्ल्ड विज़न के इस कार्यक्रम की अति सराहना की और कहा कि ये कम्बल केवल बच्चों को ठंड से ही नही बचाएगा बल्कि ठंड में बच्चों को होने वाली अनेक बीमारियों से भी बचाएगा। इस अवसर पर ग्राम भंभरी के प्रधान विनय मिश्रा भी उपस्थित थे। उन्होंने वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा उनके ग्राम पंचायत में गरीब बच्चों को कम्बल बाँटने के लिए वर्ल्ड विज़न इंडिया का आभार व्यक्त किया। साथ ही पूरा सहयोग देने का भी आश्वासन दिया। वितरण कार्यक्रम में वर्ल्ड विजन इण्डिया के कार्यकर्ता प्रकाश सेजुवाल, दीपेंद्र बोहरा भी शमिल थे। वर्ल्ड विजन इण्डिया द्वारा 3 गांवों के कुल 389 परिवारों को कम्बल वितरण के द्वारा ठंड से राहत पहुचानें का कार्य किया गया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ