अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा सोमवार को बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन कराया गया । रामलीला ग्राउंड पर आयोजित बाल मेले का शुभारंभ पूर्व सांसद दद्दन मिश्र तथा सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत ने दीप प्रज्वलन के उपरांत मां सरस्वती तथा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक आशीष उपाध्याय ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री बच्चों के अति प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया गया । बाल दिवस के उपलक्ष में विद्यालय के बच्चों द्वारा रामलीला ग्राउंड पर विभिन्न प्रकार के स्टाल तथा उपयोगी प्रदर्शनी के माध्यम से एक ओर जहां लोगों को प्राकृतिक संरक्षण, जैविक ऊर्जा, स्वच्छता, यातायात नियमों के प्रति जागरूकता सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान करने का प्रयास किया गया । वहीं दूसरी ओर मेले में लगाए गए विभिन्न स्टालों के माध्यम से लोगों को खाने पीने की तथा आवश्यक सामग्री खरीदने की उचित व्यवस्था कराई गई । बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के खेल उपकरण लगाए गए थे तथा आगंतुकों के मनोरंजन हेतु आर्केस्ट्रा पार्टी द्वारा मधुर गीत व संगीतों के माध्यम से माहौल को खुशनुमा बनाए रखने का पूरा प्रयास किया गया । कार्यक्रम के दौरान नगर के विभिन्न वर्गों के अतिथियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं तथा उनके अभिभावक सम्मिलित हुए । मेले की व्यवस्था में विद्यालय का समस्त स्टॉप पूरी तरह से लगा रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ