अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमा पार से हो रही विभिन्न गतिविधियों तथा देश विरोधी कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए आम जनमानस से सुझाव व शिकायतों को आमंत्रित किया गया है । सशस्त्र सीमा बल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर के जरिए लोगों को सीधे सीमा बल मुख्यालय से जोड़ने का प्रयास किया गया है । सशस्त्र सीमा बल नवी वाहिनी के सेनानायक उपेंद्र रावत ने जानकारी दी है कि सीमा बल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 70071 12112 पर कोई भी व्यक्ति एसएसबी से संबंधित सुझाव तथा शिकायत दर्ज करा सकता है । उन्होंने जनपद वासियों से अपील भी किया है कि सशस्त्र सीमा बल तथा सीमा पार से हो रही किसी भी गतिविधि से संबंधित सुझाव व शिकायतें टोल फ्री नंबर पर अवश्य दें । सुझाव व शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ