Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यशोपति पब्लिक स्कूल में बाल दिवस का हुआ आयोजन, दो मेधावी छात्रों को मिली साइकिल



वासुदेव यादव 

अयोध्या। यशोपति पब्लिक स्कूल तिहुरा मांझा में आज बाल दिवस का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी संस्थान के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित जवाहरलाल नेहरू व मां सरस्वती  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किए।


 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि समाजसेवी सुरेश यादव ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। शिक्षा दान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता है। 


उन्होंने कहा कि हमारी संस्था समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम छात्रों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही है। गत दिनों यशोपती पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। 


जिसमें सीनियर वर्ग कक्षा 12 की मेधावी छात्रा अंतिमा यादव और जूनियर वर्ग में कक्षा 7 के विकास यादव ने सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे। दोनों को आज साइकिले प्रदान की गई। इस स्कूल के प्रबंधक सुग्रीव यादव ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किए। 


इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।  कार्यक्रम में समाजसेवी जंग बहादुर उपाध्याय, राजेश यादव, सहवाग यादव, रमेश यादव,  अरविंद यादव,  रामअवतार उर्फ छठी यादव, राजेश यादव, डॉक्टर जनार्दन यादव, रघु यादव और स्कूल के अध्यापक प्रदीप कुमार राम सेवक गंगा प्रसाद विनय कुमार, मोनू साहू, आरती श्रीवास्तव,शमा खान, विद्या यादव व लवली यादव सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे