कुलदीप तिवारी
लालगंज-प्रतापगढ़। दुर्घटना मे अज्ञात कार की टक्कर से घायल व्यापारी की इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी।
मौत की सूचना व्यापारी के घर पहुंची तो कोहराम मच गया। नगर के संगम चौराहे पर शुक्रवार की रात सलेम भदारी निवासी रामलाल जायसवाल का पुत्र पूर्णमासी जायसवाल 65 साइकिल से नेशनल हाइवे पार कर रहा था।
इस बीच अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना मे घायल पूर्णमासी को गंभीर दशा मे ट्रामा सेंटर से प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।
जिला अस्पताल से उसे हेडेन्जरी के चलते प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर किया गया। हालत गंभीर देख उसे परिजन इलाज के लिए लखनऊ के विवेकानंद हॉस्पिटल ले गये। चुटहिल पूर्णमासी की शनिवार की सुबह सांसे थम गयी।
गल्ला व्यापारी की मौत पर पत्नी निर्मला तथा पुत्र संतोष व मनोज का रो रो कर बुराहाल दिखा। मृतक का शव शनिवार अपरान्ह बाद जब घर पहुंचा तो गांव के लोग भी दुखी हो उठे। दुर्घटना मे व्यापारी की मौत की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी है।
पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ