बनारसी मौर्या/संजय श्रीवास्तव
नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के बहादुरा वीरापुर गांव में खुला बाजाज चीनी मिल का कांटा सहायक गन्ना प्रबंधक कुदुरखी चीनी मिल अरविंद सिंह ने किसानों को माला पहनाकर किया शुभारंभ कराया पूजा पाठ।
मिली जानकारी अनुसार बहादुरा गांव के वीरापुर में गन्ना किसानों के गन्ने तौल को लेकर अब और आसानी हो गया है कुदुरखी चीनी मिल सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह ने कांटा सेंटर का उद्घाटन किया ।
इस मौके पर किसानों को जहां सम्मानित किया वहीं कांटा केन्द्र पर पूजापाठ भी कराया इस मौके पर पंडित सुधाकर शास्त्री ने पूजापाठ कराया इस मौके पर समाजसेवी बिन्नू सिंह अरविंद सुधाकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ