कुलदीप तिवारी
बाबागंज, प्रतापगढ़। बाबागंज स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मे बुधवार को हुए विज्ञान दिवस मे नन्हें मुन्हों ने आकर्षक माडल का प्रस्तुतीकरण किया।
बच्चे आधुनिक विज्ञान से जुडे माडल के जरिए वैज्ञानिक महत्वता का भी जागरूक संदेश प्रदान करते दिखे।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि बद्रीधर द्विवेदी गु्रप आफ इंस्टीटयूशंस के चेयरमैन डा.विनय कुमार द्विवेदी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होनें कहा कि आधुनिक विकास में विज्ञान का महत्व अपरिहार्य है।
उन्होनें कहा कि विज्ञान मे दक्षता हासिल कर ही दुनिया के पटल पर राष्ट्र को मजबूत छवि दी जा सकेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरएसएस के जिला संयोजक शशिभूषण द्विवेदी ने किया।
संयोजन प्रबंधक रामचंद्र तिवारी व संचालन प्रधानाचार्य बेनीमाधव शुक्ल द्वारा किया गया। इस मौके पर चंद्रकांत द्विवेदी, कुलदीप तिवारी, विजयकिशोर द्विवेदी आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ