Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खरगूपुर:वंदना ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा। कहते हैं कि जब कुछ कर गुजरने का जज्बा हो और अपनी मेहनत पर भरोसा तो किसी भी कार्य  के सामने मुश्किल नहीं टिकती है और सफलता अपने आप कदम चूमती है। 


इसी को चरितार्थ करते हुए गोंडा जिले के खरगूपुर कस्बे से चंद कदम दूरी पर विकासखंड रुपईडीह अन्तर्गत ग्राम पंचायत तेंदुआ चौखड़िया से जहां पर वंदना तिवारी ने करके दिखाया है। यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण करके जिले में अपना नाम अंकित करने के साथ-साथ अपने गांव का भी नाम रोशन किया है। 


इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाईस्कूल चिन्मय ग्रामोदय इंटर कॉलेज जयप्रभा ग्राम गोंडा प्रथम श्रेणी एवं इंटर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोंडा विज्ञान वर्ग से प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किया। 


स्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय प्रथम श्रेणी एवं परास्नातक दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में 76% अंक के साथ वर्ष 2022 में उत्तीर्ण किया है तथा वर्ष 2022 की यूजीसी नेट परीक्षा पास कर के नाम रोशन किया। 


पिता राज किशोर तिवारी एलआईसी एजेंट, माता जी गृहणी है। राज किशोर तिवारी अपने बच्चों को  शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस सफलता का श्रेय वंदना ईश्वर के बाद अपने माता-पिता एवं गुरु जन को देती है।


गौरतलब है की शिक्षा क्षेत्र में फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर की अर्हता के लिए यूजीसी के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाती है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे