पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)नवाबगंज क्षेत्र के उमारिया गांव के करीब दो करोड़ लागत से बना रहा पीएचसी के काम में दिख रही खामी को देखकर कड़ी नाराजगी जताई तथा कार्यदाई संस्था को दिया १५ दिन का अल्टीमेम वहीं उमारिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में हुए कायाकल्प योजना के काम पर खुशी जताई तथा प्रधान की पीठ थपथपाई इस दौरान रींवा प्राथमिक विद्यालय को भविष्य का माडल स्कूल पर सीडीओ गौरव कुमार ने निरीक्षण दौरान दी जानकारी ।
क्षेत्र के उमारिया गांव में बन रहे पीएचसी का औचक निरीक्षण सीडीओ गौरव ने कुमार ने शनिवार को किया, निरीक्षण दौरान पीएचसी काम को लेकर काम को लेकर कड़ी नाराजगी जताई।
उन्होंने पीएचसी के कमरे में दिवाल खिड़कियां दरवाजे व मसाले की गुणवत्ता पर सवाल उठाया वहीं इसके निर्माण में हो रही देरी को देखकर कार्यदाई संस्था को 15 दिनों प्रतिनिधि अभिषेक सिंह से पीएचसी के आस पास की जमीन को लेकर चर्चा कर सही जानकारी उपलब्ध कराकर अतिक्रमण को हटवाये ।
इस मौके पर पीएचडी बगल उमारिया गांव के प्राथमिक विद्यालय में जाकर कायाकल्प योजना तहत हुए काम की तारीफ किया तथा अपने गये।
इस मौके पर पीडी मनरेगा ब्लाक बीडीओ डा राघवेन्द्र प्रताप खंड शिक्षाधिकारी चंद्र भूषण पांडेय सचिव उज्जवल यादव रामचंद्र मौर्या संतोष कुमार कृति चतुर्वेदी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ