पलिया में करीब दो घंटे तक धरने के दौरान तड़पते रहे मरीज
दो दिन पूर्व शराब के नशे में सीएमओ ने की थी पत्रकारों से अभद्रता, शासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पद से था हटाया
स्वास्थ्य कर्मियों के धरना प्रदर्शन पर बैठने के चलते सीएचसी गेट पर लगी मरीजों की भीड़।
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। जिले पर तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर कार्रवाई के बाद शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पलिया के स्वास्थ्य कर्मी ओपीडी बंद कर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए। करीब दो घंटे तक स्वास्थ कर्मियों के धरना प्रदर्शन पर बैठने के चलते मरीज परेशान नजर आए।
बता दें कि दो दिन पूर्व जिले पर तैनात स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शराब के नशे में बीच रोड पर मीडिया कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। उनके उस कृत्य की वीडियो सोशल मीडिया पर जमाकर वायरल हो रही थी।
साथ में ही अगले दिन मीडिया की सुर्खियों में आ गए थे। वायरल वीडियो को शासन ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल पद से हटा दिया था। सीएमओ को हटाए जाने से नाराज शनिवार को सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी गलत का साथ देते हुए नजर आए।
करीब दो घंटे तक ओपीडी बंद कर स्वास्थ्य कर्मी धरना प्रदर्शन करते रहे और मरीज इलाज के अभाव में तड़पते रहे। जानकारी लेने पर सीएचसी अधीक्षक भारत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को हटाए जाने का विरोध किया और करीब दो घंटे तक धरना प्रदर्शन किया।
उन्होंने शासन की कारवाई को भी गलत करार दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ