रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। आपात कालीन स्थिति में एंबुलेंस कर्मियों ने 102 एंबुलेंस में ही प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया है।
विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम शाहपुर धनावा निवासी रिंकू की 27 वर्षीय पत्नी उर्मिला को मंगलवार को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई।
परिजनों द्वारा एम्बुलेंस हेतु 102 पर कंट्रोल रूम फोन किया गया। वहीं कुछ देर में सीएचसी करनैलगंज की 102 एम्बुलेंस यूपी 32 ईजी 1444 उनके घर पहुंची और प्रसूता को लेकर जैसे ही अस्पताल के लिए निकली रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी।
जिस पर 102 एम्बुलेंस के एमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शैलेंद्र मिश्रा व पायलट दुर्वेश सिंह द्वारा एम्बुलेंस को सड़क के किनारे खड़ा करके आशा सुनीता गुप्ता के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव करवाया गया।
उसके बाद प्रसूता को नजदीकी उपकेंद्र पाल्हापुर में भर्ती करवाया गया। जहां मौजूद शशी किरन स्टाफ नर्स ने जच्चा बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ