सोनबरसा के बच्चों ने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में लिया हिस्सा
मोहम्मद सुलेमान
गोण्डा: शनिवार को शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के कंपोजिट स्कूल सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में 26 नवंबर संविधान दिवस पर संविधान निर्माताओं को याद किया गया।
इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को संविधान की प्रस्तावना, बाल अधिकार, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य आदि के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर चित्रकला व निबंध लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।
निबंध में लक्ष्मी रमण त्रिपाठी प्रथम, दिनेश कुमार द्वितीय व जान मोहम्मद व शिवम संयुक्त रूप से तृतीय व स्थान पर रहे।
इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में अमन कुमार प्रथम कमरुन्निसा व खुशनाज वानों संयुक्त रूप से द्वितीय तथा अंतिमा, पूनम, अंजनी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।इसके अतिरिक्त महिमा, संजू, काजल, रोशनी, केश्मी, ताज मोहम्मद, रूबी, हिमांशी, लक्ष्मी, ज्योति, सूरज, नंदनी, अमरनाथ, आदि बच्चों के कार्य भी सराहनीय रहे।
इस अवसर पर बलजीत सिंह कनौजिया, राम अनुज, शताब्दी वर्मा, अमर ज्योति शर्मा, पूनम यादव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ