रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा) करनैलगंज नगर के प्रसिद्ध भैरवनाथ मंदिर में श्री बटुक भैरव जयंती महोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
श्री बटुक भैरव जयंती के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भैरव नाथ पुरम स्थित मंदिर परिसर में मंगलवार की रात्रि में रामकथा व श्री भैरव नाथ का भव्य श्रृंगार, आरती, पूजन हुआ।
मंगलवार को कलश स्थापना व बटुक भैरव स्त्रोत पाठ, बटुक भैरव का श्रृंगार,चंचल जी ब्यास रामसदन श्रीधाम अयोध्या जी द्वारा संगीतमय रामकथा का आयोजन हुआ।
देर रात आरती व प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। भैरव नाथ मंदिर परिसर में भैरवनाथ का श्रृंगार देखने व दर्शन करने वाले लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।
बुधवार सुबह 8 बजे बटुक भैरव पाठ, दोपहर 12 यज्ञ हवन दर्शन तथा शाम 8 बजे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
रात्रि 11 बजे श्री बटुक भैरव का जन्मोत्सव बड़े हीं धूमधाम के साथ मनाया गया। तथा विशाल जागरण का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रुतिका बंकू रितिका बंकू, नरेंद्र सरल, सोनू गुप्ता, हरीश गुप्ता द्वारा भजनों का गुणगान किया जाएगा।
साथ हीं जय मां लीला जागरण झांकी ग्रुप बहराइच द्वारा एक से बढ़कर एक झांकियां प्रस्तुत की गईं।
मंदिर के महंत गिरिजाशंकर गिरी एंव रमाशंकर गिरी ने बताया कि श्री बटुक भैरव जन्मोत्सव के मौके पर करनैलगंज नगर ही नहीं आसपास के गावों के ग्रामीण व अन्य जिलों से भी आए लोगों ने भैरव नाथ जी का दर्शन पूजन किया तथा सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
मंदिर के महंत गिरजा शंकर गिरी, रमाशंकर गिरी, अरविंद गिरी, आशीष गिरी के साथ-साथ रामजीलाल मोदनवाल, अशोक सिंघानिया, किशनू सिंह, आशीष शुक्ला, कन्हैया लाल वर्मा, मोहित पांडेय सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ