आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।ईसानगर थाना क्षेत्र के सुजावपुर में बीती रात एक परचून की पक्की दुकान में शॉर्ट सर्किट से उठी चिंगारी से लगी आग में करीब 2.5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।अचानक लाखों का नुकसान होने से परिवार में मायूसी छाई हुई है।
क्षेत्र के सुजावलपुर गांव निवासी प्रदीप कुमार परचून की दुकान गांव में पक्की दुकान में चला रहे थे जहां बीती रात अचानक हुए शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग से दुकान के अंदर रखा करीब 2.5 लाख रुपये का परचून का सामान जलकर राख हो गया।
इस बाबत प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात अचानक आग की लपटें देखकर उनको दुकान में आग लगने की जानकारी हुई।
जिसकी जानकारी नजदीकी पुलिस को भी दे दी गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ