Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद खेल से सामने आयेंगी ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं:बृजभूषण शरण सिंह



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या

नवाबगंज (गोंडा) समय-समय पर सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन होने से क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं सामने आयेंगी। गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका और जरूरी संसाधन मिलेगा।


खेल खेलने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका और सम्मान दोनों मिलता मिलता है।

एक अच्छा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से परिवार के साथ-साथ समाज, प्रदेश और राष्ट्र को अन्तरराष्ट्रीय मंच पर भी गौरवान्वित करता है।

ये बातें कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें क्षेत्र के तुरकौली गाँव में स्थित नंदिनी नगर महाविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल स्पर्धा के उद्घाटन समारोह में कही ।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए अग्निवीर के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा चार वर्ष का सैन्य प्रशिक्षण करने के बाद युवाओं के अंदर देश की भावना जागृत हो जाएगी।

अग्निवीर के जवान जहां भी रहेंगे अनुशासन में रहेंगे।मोदी जी नें अच्छी नियत से इस योजना को लागू किया है।


इस मौके उन्होंने लोगों से गाय पालने तथा अपने घर का दूध खाने की सलाह दी।इसके बाद स्टेडियम में रस्साकसी,दौड़ सहित कई खेलों की शुरुआत हुई। जिससे नवाबगंज वजीरगंज के खिलाड़ियों नें प्रतिभाग किया ।



  इस दौरान सांसद ने नवाबगंज, वजीरगंज के बाल विकास परियोजना विभाग के द्वारा लगाए गए स्टाल पर पहुंच कर निरीक्षण किया तथा नवाबगंज विकास खंड के तीन बच्चों रितिक, विराट तथा सौम्या तथा वजीरगंज के अर्नव तान्या तथा सूर्यांश को जो की कुपोषण से ठीक हुए ‌उन्हे ईनाम देकर सम्मानित किया।


इस मौके पर भाजपा नेता बाबूलाल शास्त्री, पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, सीडीपीओ रमा सिंह, मुख्य सेविका मीताली सिंह,अतुल सिंह वजीरगंज से दीपावली सिंह सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री मौजूद रही।

 

नंदिनी नगर महाविद्यालय में सांसद स्वास्थ्य का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन सांसद बृजभूषण शरण सिंह नें किया।इस दौरान स्वास्थ्य मेले लगाए गए चिकित्सा शिविरों का अवलोकन भी किया। स्वास्थ्य मेले में नवाबगंज, वजीरगंज के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर विनियेश त्रिपाठी नें बताया कि स्वास्थ्य मेला में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयां,कैविड जांच,शुगर जांच के साथ अनेकों स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही है। स्वास्थ्य मेले में इस मोके पर वजीरगंज सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आशुतोष शुक्ला, एचईओ विपिन त्रिपाठी सहित दोनों सीएचसी के सभी स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। सांसद के उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मेला मात्र एक औपचारिकता बन कर रह गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे