कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। नगर पंचायत के उमापुर स्थित मां काली जी के मंदिर पर बुधवार को श्री शिवशक्ति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर भण्डारे का आयोजन हुआ।
ग्रामीणों द्वारा सामूहिक आयोजन के तहत हवन पूजन में भी श्रद्धालुओं का भारी जमघट दिखा। आयोजन समिति द्वारा कथाव्यास ज्योतिषविद् पं. शिवम तिवारी का सारस्वत सम्मान भी किया गया।
इसके पूर्व कथाव्यास शिवम तिवारी ने भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कलिकाल में इस कथा का श्रवण जीवन का सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने श्रद्धालुओं से धर्म के मार्ग का अनुशरण करते हुए सनातन संस्कृति की संरक्षा पर भी जोर दिया।
हवन पूजन के दौरान श्रद्धालु महिलाआंे द्वारा भजन संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। यज्ञाचार्य आचार्य बजरंगी प्रसाद पाण्डेय ने भण्डारे का संयोजन किया।
इस मौके पर शास्त्री अभिषेक तिवारी, निशांत तिवारी, दिवाकर मिश्र व करूणाकांत मिश्र, दयाराम वर्मा, नागेन्द्र अनुज, सुधीर मिश्र, रोहित मिश्र, दिनेश मिश्र, उमेश मिश्र, राममिलन वर्मा, सत्यम शुक्ला, नोबुल तिवारी, रामनाथ वैश्य आदि रहे।