रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। यातायात माह के तहत शुक्रवार को सर्किल क्षेत्र करनैलगंज अंतर्गत कन्हैया लाल इंटर कॉलेज एंव कौड़िया बाजार थाना क्षेत्र के भगहरियापूरे मितई स्थित स्व.अवधराम इंटर कालेज में सीओ मुन्ना उपाध्याय की अगुवाई में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी मुन्नालाल उपाध्याय ने बताया कि सुरक्षित सफर के लिए यातायात नियमों का पालन जरुरी है।
बाइक चलाते समय हेलमेट लगाएं। साथ ही कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें। सड़कों पर ड्राइव के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें। ट्रेक्टर-ट्राली से यात्रा कदापि न करें। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। इसके अलवा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह व कस्बा चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्र ने भी छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी दी। वहीं नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डीपी मौर्य, एनसीसी मेजर राजाराम, स्काउट प्रभारी अमित श्रीवास्तव, प्रवक्ता नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसआई मनीष कुमार, आरक्षी अभय यादव, विकास कुमार, संदीप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ थाना कौड़िया बाजार क्षेत्र में स्थित अवधराम इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को जागरूक करते हुए थाना प्रभारी शिल्पा वर्मा ने कहा कि आज हम सभी फेसबुक और वाटसअप से जुड़े हुए है। लड़कियां इनके प्रयोग में सावधानी बरतें और अपरिचत लोगों से फ्रेंडशिप से बचे। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की शिकायत 1090 में जो समस्या बताएगी उसे सुनने के लिए भी महिला पुलिस कर्मी होती है और जब तक आपका समाधान नहीं हो जाएगा तब तक कार्रवाई चलती रहेगी। उत्पीड़न की घटनाएं तीन जगह होती है या तो घर के अंदर या जहाँ कार्य करती है या विद्यालय पढ़ने आती है लेकिन संकोच बस किसी को कहती नहीं है। आलाअधिकारियों को पत्र लिख कर मामले को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि लज्जा जरुरी है मगर इतनी न हो कि वो परिवार और आपके लिए घातक हो जाये। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार सिंह, आशीष कुमार तिवारी, योगेंद्र सिंह, आजाद गुप्ता, अंकित यादव, अभिषेक तिवारी, एसआई विद्यासागर पाण्डेय, चौकी इंचार्ज दुबहा बाजार ब्रजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ