रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। विकास कार्य के लिए आए धन में कमीशन मांगने के आरोप में सीडीओ ने ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया।
विकासखंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत फत्तेपुर में तैनात सचिव नंदिनी मौर्या व प्रधान जफरुल निशा के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव के बीच कमीशन को लेकर हुई तीखी नोकझोंक का आडियो वायरल हो रहा था।
जिसमें वह कह रही थी कि पुराने भुगतान में क्या एक रुपये मेरा कमीशन दिए। तुम्हारे बाप की कमाई मांग रही हूं।
करीब दो मिनट 20 सेकंड के आडियो में कमीशन को लेकर बहस हुई। जिसकी रिकॉर्डिंग इंटरनेट मीडिया पर वाइरल हो रही थी। जिसको संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी नंदिनी मौर्या को शुक्रवार की देर शाम निलंबित करके हलधरमऊ ब्लाक से संबद्ध कर दिया।
साथ ही बेलसर के खंड विकास अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। इस मामले में ग्राम प्रधान ने विकास कार्य के लिए आए सरकारी धन में एक लाख एक हजार रुपये कमीशन मांगने वाली ग्राम पंचायत अधिकारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
वहीं, ग्राम पंचायत सचिव नंदिनी मौर्या ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ बेलसर मामले की जांच कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ