कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर यहां चौक स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसियो ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की।
क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती को लेकर सामूहिक संकल्प जताया।
वक्ताओं ने इंदिरा गांधी को देश के विकास तथा सामरिक मजबूती के लिए प्रेरणास्पद व्यक्तित्व कहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र व संयोजन चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने किया।
संचालन मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल द्वारा किया गया। इस मौके पर धीरेन्द्रमणि शुक्ल, छोटे लाल सरोज, बृजेन्द्र मिश्र, जियाउल, मुन्ना शुक्ला, शिवम पाण्डेय, रावेन्द्र मिश्र, सोनू मिश्र, अनुराग पाण्डेय आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ