सुमित
खबर प्रतापगढ़ से है जहां विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी प्रतापगढ़ में रानी लक्ष्मी बाई की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई सर्वप्रथम सभी भैया बहिनों ने एक एक कर रानी लक्ष्मी बाई के चित्र पर अपने श्राधापुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवम अभिभावक श्रीमती मनोरमा यादव ने मां शारदे के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
रानी लक्ष्मी बाई के रूप में बहिन ज्योति ने सभी भैया बहिनों को अत्यंत प्रभावित किया।
भैया पूर्णेन्दु अखिल आस्था रूद्र शानवि अभिज्ञान कार्तिकेय जिया मौर्या शिवा शुक्ला श्रद्धा तिवारी तृप्ति आदि ने रानी लक्ष्मी बाई के विभिन्न प्रेरक प्रसंग सुनाए।
बाद में समवेत खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी कविता सभी भैया बहिनों ने एक साथ गया। अन्त में प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय ने लक्ष्मी बाई का जीवन परिचय अपने देश के लिए किया गया ।
संघर्ष बाल्य काल उनका शौक आदि बताकर उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प कराया । वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ आभार ज्ञापन शिशु भारती अध्यक्ष अथर्वदेव सिंह ने किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ