कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका का पुलिस की मौजूदगी मे विवाह सम्पन्न कराकर दोनों परिवार के बीच शुरू हुए विवाद को शांत कराया।
लालगंज कोतवाली के पूरे तिलकराम खलहिया निवासी सुरेंद्र सरोज उर्फ बाबू पुत्र मोहनलाल सरोज का अर्जुनपुर रानीगंज कैथौला गांव की आरती पुत्री स्वर्गीय रामसुख सरोज के साथ लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लेकिन अचानक जाने क्या हुआ कि युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया। इससे प्रेमिका के परिजनों ने कोतवाली आकर पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामले को किसी तरह शांत कराया गया।
इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में सुरेन्द्र व आरती का विवाह सम्पन्न करा दिया गया। नव विवाहित जोड़े परिवार के साथ खुशी से घर चले गये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ