रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को एक बजे तहसील से रेलवे स्टेशन तक पद यात्रा निकाली तथा विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
जिसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष प्रताप बली सिंह एडवोकेट ने किया। साथ में संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक अरसद अहमद को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
जिसमें पैसेंजर जो नकहा जंगल से लखनऊ प्रातः व लखनऊ से नकहा जंगल सायं चलती तत्काल संचालन की मांग, रेल किराये में वरिष्ठ नागरिकों को छूट, प्लेट फार्म टिकट दस गुना बढ़ा कर 50 कर दिया गया है उसे पुन: 5 रुपया किया जाय।
हुजूरपुर, जहाँगीरवा, कटरा शहबाजपुर, कटरा रोड करनैलगंज रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण कराने की मांग की। साथ ही रेलवे का निजीकरण रोका जाने की मांग की ।
इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रतापबली सिंह,दुखहरन सिंह, रामसिंह, गंगेश सिंह, विश्राम कश्यप, मालती गौतम, सुषमा वर्मा, बिट्टा व प्रियंका निषाद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ