रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चे अपने शिक्षक का इंतजार करते रहे। गुरु जी के न आने पर ग्राम प्रधान ने प्रार्थना कराई। विकास खंड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत सकतपुर के प्रधान जगदीश ने डीएम सहित अन्य तमाम उच्चाधिकारियों को भेजे लिखित शिकायती पत्र में प्राथमिक विद्यालय सकतपुर में तैनात प्रधानाध्यापक अक्सर विद्यालय से गायब रहते हैं।
जिसकी कई दिनों से शिकायत मिल रही थी। जिस पर ग्राम प्रधान खुद स्कूल पहुंचे जहां बच्चे इधर उधर घूम रहे थे।
प्रार्थना का समय हो जाने के चलते प्रधान ने ही प्रार्थना करवायी। पूंछने पर पता चला कि प्रधानाध्यापक अक्सर देर से आते है। सच्चाई जानने के लिए
प्रधान वहीं रूक गये।
जिस पर प्रधानाध्यापक लगभग 11 बजे उपस्थित हुए। उपस्थिति पंजिका पर समयानुसार उपस्थित होने का हस्ताक्षर बना दिया। प्रधान द्वारा पूंछने पर आग बबूला होते हुए कहा हम सरकारी काम पर है। अधिकारियों को जबाब दे देगें।
इस प्रकरण में प्रधानाध्यापक चरनजीत का कहना है कि प्रधान द्वारा लगाये गये आरोप निराधार है।
तो वही खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ