सलमान असलम
बहराइच:सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है जिसके तहत गांव से लेकर स्कूल कालेज आदि जगहों पर समय समय से खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती रहती है ।
जिसपर विद्यालय में आयोजित किये जा रहे खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों के खानपान पर सरकार काफी रुपये भी खर्च करती है।वहीं खेल प्रतियोगिता में आए बच्चों को पारले की बिस्किट व एक केला थमा कर दिनभर खेल के मैदान में उतारा गया।
मामला खंड शिक्षा क्षेत्र पयागपुर अंतर्गत चल रही खंड स्तरीय विद्यालयी प्रतियोगिता का है जहां सुबह से ही बच्चे मैदान में पसीने बहा रहे हैं।
वहीं आयोजक मण्डली ने नौनिहाल बच्चों को एक केला व दो रुपये का परले बिस्कुट दिया गया।जबकि बच्चे भूख से व्याकुल दिखे।
इस संबंध में जब खण्ड शिक्षाधिकारी बी एन द्विवेदी से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सरकार के तरफ से मात्र चार हजार नौ सौ चालीस रुपये मात्र मिल रहे है ।
जिसमे माइक साउंड टेंट माला चूना आदि की व्यवस्था भी देनी है।इसलिए बच्चों को एक केला दो रुपये वाला पारले बिस्किट दिया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ