पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा।नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर चौकी के अंतर्गत कोल्हमपुर इमाम के विशेन मजरा निवासी रमेश कुमार सिंह पुत्र राम नेवल सिंह ने गाँव के ही पति-पत्नी पर मारने-पीटने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है ।
पीड़ित ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसने 2012 में एक जमीन बैनामा कराई थी।बीते गुरूवार को वह उसी भूमि में लगे सागौन के पेड़ से खूंटा काट रहा था कि तभी पहले से ही योजना बनाकर विपक्षी कौशलेंद्र प्रताप सिंह पुत्र छेद्दन सिंह और उनकी पत्नी अनुपमा सिंह वहां पंहुच गये।
विपक्षी अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पीड़ित को लाठी-डंडे थप्पड़ से मारे पीटे। शोर सुनकर गाँव के लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया तब विपक्षी जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ