कमलेश
खमरिया खीरी:पशु पालन विभाग द्वारा बुधवार को ब्लॉक सभागार ईसानगर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति की महिलाओं को बैकयार्ड पोल्ट्री प्रशिक्षण दिया गया ।
जिसमें उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धौराहरा सहायक विकास अधिकारी मौजूद रहे।
बुधवार को ईसानगर ब्लॉक सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को बैकयार्ड पोल्ट्री का प्रशिक्षण डॉ.राकेश वर्मा पशु अधिकारी ईसानगर,डॉ.प्रदीप कुमार,सहायक विकास अधिकारी एन.आर.एल.एम. विमल वर्मा, पशुधन प्रसार अधिकारी चरण सिंह तोमर,पशु औषधि महादेव राणा की उपस्थिति में बैकयार्ड पोल्ट्री के लिए चयनित महिलाओं को मुर्गियों से संबंधित बीमारियों के बारे में उनकी नस्ल के बारे में छोटे बच्चों की देखरेख के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत अनुसूचित जाति की महिलाओं को पशुपालन विभाग द्वारा 50-50 देसी मुर्गियों के बच्चे एवं दाना व दवाई निशुल्क दिया जाएगा।
इस वित्तीय वर्ष में बैकयार्ड पोल्ट्री स्कीम के तहत 100 अनुसूचित जातिमहिलाओं को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। इस बाबत डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि इस योजना से महिलाओ को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ