पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या
गोण्डा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के शोभापुर गाँव में नवाबगंज से गोंडा मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गयी जिससे उसमें सवार दो लोग घायल हो गए और चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जिले के कोतवाली नगर के मकान नंबर 436 बाटा गली मेजरगंज निवासी अरूण कसौंधन अपने दो अन्य संबंधियों के साथ कार से अपनी छोटी बहन को लाने गोंडा जा रहे थे।
रास्ते में थाना क्षेत्र के शोभापुर गाँव सामने नवाबगंज से -गोंडा मार्ग पर पुराने एल एंड टी के सामने सड़क किनारे शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 01 बजे कार अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे कार में सवार तीनों लोग घायल हो गए।
सूचना पर पंहुची पुलिस घायलों को स्थानीय सीएचसी लेकर आई जहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से घायल अरूण कसौंधन उम्र 25 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।
दो अन्य घायलों हर्षित गुप्ता उम्र 20 वर्ष और कृष्णा कसौंधन उम्र 19 वर्ष का प्राथमिक उपचार कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच फौरी राहत पहुंचाने की लोग प्रशंसा भी कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ