शराब की दुकान के सेल्समेन के बेटे ने पहले प्रयास में हासिल किया जेआरएफ
99.99% हासिल कर पाई पहली रैंक
सुरेश शुक्ला
खबर अमेठी से है जहां शराब की दुकान पर सेल्स मैन का काम करने वाले अमेठी नगर निवासी सकल देव मिश्र के बेटे नितेश मिश्र ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में भी शानदार प्रदर्शन किया है।
नितेश के पिता अमेठी में ही शराब की दुकान पर सेल्समैन हैं। सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले नितेश की प्रारंभिक शिक्षा नगर के स्थानीय विद्यालय में हुई है,जबकि माध्यमिक की पढ़ाई नगर स्थित श्री शिव प्रताप इंटर कॉलेज से हुई हैं।
नितेश दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और हिन्दू कॉलेज से परास्नातक की पढ़ाई किए हैं।शनिवार को जारी जेआरएफ परीक्षा के परिणाम में नितेश ने शानदार सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
नितेश ने जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमेठी का नाम रोशन किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ