Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नकली खाद फैक्ट्री पकड़ने की प्लानिंग रही कामयाब, प्रशासन ने पकड़ा नकली खाद का जखीरा



आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में नकली खाद तैयार कर पैकिंग की जा रही है। 


इस प्रकार का कृत्य कृषक हित में नहीं है तथा साथ ही उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में निहित प्रावधानों का सुस्पष्ट उल्लंघन है।



उपरोक्त तथ्यों के दृष्टिगत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उप जिलाधिकारी सदर श्रीमती श्रद्धा सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी (सदर) संदीप सिंह एवं जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी की तीन सदस्यीय टीम गठित करते हुए स्थलीय निरीक्षण कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया।



डीएम का आदेश मिलते ही गठित टीम हरकत में आ गई। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे टीम भारी पुलिस बल के साथ तहसील सदर क्षेत्र के तहत राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचकर संदिग्ध गोविंद इंडस्ट्री पर दल-बल के साथ छापा मारा। अफसरों की मौजूदगी में पुलिस बल ने मौजूद लोगों को हिरासत में लिया एवं पूछताछ शुरू की।



छापेमारी के दौरान गोदाम में काफी संख्या में बोरा, पैकेट, विभिन्न ब्रांड के डीएपी, एनपीके, यूरिया, सिंगल सुपर फास्फेट, प्रोम, बायो पोटास बरामद हुए, जिनकी जांच हेतु जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी के नेतृत्व में कृषि विभाग की टीमें सैंपलिग की। डीएपी व पोटाश की पैकिंग का कार्य चलते हुए पाया गया। 


निरीक्षण के दौरान बड़ी मात्रा में मोरंग, बालू, नमक सहित अन्य रा मटेरियल भी मिला, जिनके जरिए भी खाद बनाई जा रही। मौके से अबैध खाद बनाने वाले स्टाफ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 


कृषि विभाग की टीमों ने खाद की सैंपलिंग शुरू कर दी। टीम को नकली उर्वरकों का ब्योरा बनाने में देर रात हो जाएगी। 


यह देख गोदाम को सील कर दिया। टीम की जांच-पड़ताल में गोदाम में नकली उर्वरकों, पैकिंग, सिलाई के साथ वजन मशीने, सैकड़ों खाली बोरे, रैपर मिला। 


एसडीएम सदर ने मोके पर सूचना सही पाए जाने की बात डीएम को बताई। 


डीएम महेंद्र बहादुर सिंह फौरन इंडस्ट्रियल एरिया पहुंचे, छापेमारी की अद्यतन प्रगति जानी, निर्देश दिए कि इस गोरखधंधे की न केवल गहन जांच हो बल्कि इससे जुड़े हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 


गठित टीमों को छापेमारी में कई गोदाम, स्टोर सहित एक प्रयोगशाला भी संचालित मिली, जिसमें कई उपकरण, मशीनें भी बरामद हुई। 


अबतक इफको, कभको, पारस ब्रांड की डीएपी की खाली नई बोरिया, इफको व कभको ब्रांड की एनपीके 12 : 32 : 16 की ने खाली बोरियां बरामद हुई। इसी के साथ तीन सिलाई मशीन भी बरामद हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे