आयुष मौर्य
धौरहरा खीरी।ईसानगर क्षेत्र के क़स्बा खमरिया में गोबिंद शुगर मिल ऐरा के तौल कांटे के बाहर लगे एचटी लाइन के खंभे को मिल से निकली एक ट्रक ने तोड़ दिया। जिसकी वजह से आधा दर्जन गांवों की बिजली सप्लाई 24 घंटे बाद तक जारी नहीं हो सकी।
जिसकी वजह से लोगों को अंधेरे में रात गुजारने की नौबत बन गई। मामले को लेकर बिजली विभाग मिल अधिकारियों से शिकायत दर्ज करवाकर खंभे की व्यवस्था कर लगवाने में जुट गया है।
क़स्बा खमरिया में धौरहरा पॉवर हाऊस से निकली एचटी लाइन का एक खंभा गुरुवार को चीनी मिल से निकली ट्रक ने तोड़ दिया था। जिसकी वजह से तमोलीपुर,पंडितपुरवा समेत आधा दर्जन गांवों में बिजली सप्लाई बाधित हो गई।
जिसके सम्बंध जब उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग में शिकायत की तो हरकत में आये विभाग ने शुक्रवार को आनन फानन में मिल अधिकारियों से बात कर खंभे की व्यवस्था की पर सायं तक खड़ा न हो पाने से बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी।
जिसको लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ