Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मेधाशक्ति के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से भारत दुनिया के नेतृत्वकर्ता देश होने की विकसित कर रहा क्षमता:प्रमोद तिवारी


                             वीडियो


राज्यसभा सदस्य ने युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम में ज्ञानार्जन पर किया फोकस, कैम्प कार्यालय पर सुनी समस्याएं

कुलदीप तिवारी 

लालगंज प्रतापगढ़। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने युवाओं व छात्रो से मेधा के क्षेत्र में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को जारी रखते हुए देश को दुनिया का नेतृत्वकर्ता बनाए जाने के संकल्प को मजबूत बनाने का आहवान किया है।


सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि युवा आत्मनिर्भरता के लिए छात्र जीवन में ज्ञानवर्धन का सर्वश्रेष्ठ मुकाम हासिल करने की ओर संकल्पबद्ध हो।

रामपुर बावली के विद्याधर मिश्र सरस्वती विद्या मंदिर एवं विज्ञान एवं अनुसंधान महाविद्यालय में रविवार को युवा सशक्तीकरण कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि प्रमोद तिवारी ने शिक्षा मनीषियों से पुरजोर आहवान करते हुए देश को मेधा की सर्वश्रेष्ठ पीढ़ी के निर्माण में योगदान दिये जाने का भी आहवान किया। 


राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन तथा टैबलेट के जरिए अब छात्र छात्राओं को दुनिया के ज्ञान व विज्ञान से जुडने के साथ घरेलू शिक्षा ग्रहण करने मे भी बड़ी सहूलियत मिली है। 


उन्होनें कार्यक्रम में तकनीकी ज्ञान में भारत के उत्कृष्ट सामर्थ्य का जिक्र करते हुए कहा कि कम्प्यूटर क्रांति के जनक राजीव गांधी के दूरदर्शी चिंतन से आज देश की मेधा को तकनीकी ज्ञान का सर्वोत्तम लाभ मिल रहा है। 


उन्होनें स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से रामपुर बावली-रायपुर तियांई हाइवे से विद्यालय तक छात्रों के आवागमन के लिए पिच मार्ग की भी सौगात दिये जाने का ऐलान किया। 


सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास को शिक्षा का हब बनाए जाने के लिए विद्यालयों व महाविद्यालयों को हर संसाधनो से मजबूती के साथ संतृप्त किये जाने का मिशन जारी रहेगा। 


उन्होनें सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक माहौल को ही रामपुर खास के विकास की आज बड़ी पूंजी भी करार दिया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि अशिक्षा के अभिशाप को दूर करने के लिए शिक्षकों को प्रभावी भूमिका में अपना बेहतर योगदान देना होगा। 


उन्होनें कहा कि ज्ञान विज्ञान के युग मे तकनीकी ज्ञान का वृहद जानकारी होना छात्रो के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रमोद तिवारी एवं एमएलसी उमेश द्विवेदी ने जब मेधावियों के हाथों मे स्मार्ट फोन थमाए तो छात्र छात्राओं के चेहरे पर प्रसन्नता की लहर दौड पडी दिखी। 


इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के संरक्षक डा. अरूणशंकर मिश्र व संचालन प्रबंधक डा. अजयशंकर मिश्र ने किया। प्राचार्य डा. धनंजय मिश्र ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। 


छात्र छात्राओं ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी मनोहारी प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर जिपंस लालजी यादव, कमल सिंह, भुवनेश्वर शुक्ल, अनिल त्रिपाठी महेश, जीतलाल यादव, राकेश चतुर्वेदी, पूर्व प्रमुख ददन सिंह, हरीलाल सरोज, प्राचार्य अभयशंकर मिश्र आदि रहे। 


इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओ से मुलाकात के अलावा लोगों की समस्याओं की सुनवाई भी की। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी की अगुवाई में नगर से कार्यालय पहुंचे संभ्रान्तजनों के साथ प्रमोद तिवारी ने नगरीय विकास की प्रगति की भी जानकारी ली। 


वहीं उन्होनें रानीगंज कैथौला, रायपुर तियांई, रामपुर बावली, बेलहा में लोगों से मुलाकात कर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना द्वारा संचालित विकास योजनाओं को प्रभावी बनाए जाने मे सहयोग मांगा। दौरे मे प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, महमूद आलम, छोटे लाल सरोज आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे