कुलदीप तिवारी
लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को यहां प्रदेश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री द्वारा मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान् श्रीराम को लेकर दिये गये आपत्तिजनक बयान को करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला आपत्तिजनक बयान करार दिया है।
लालगंज में विविध कार्यक्रमों मे शामिल होने पहुंचे सांसद प्रमोद तिवारी ने मीडिया से रूबरू हो कहा कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम को राजा दशरथ का तथाकथित पुत्र बताते हुए बयान में बताया है कि भगवान श्रीराम के असली पिता श्रृंगी ऋषि हैं।
श्री तिवारी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री का यह बयान अत्यन्त आपत्तिजनक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होनें मंत्री से अपने इस अशोभनीय और अपमानजनक बयान के लिए खेद व्यक्त करते हुए फौरन माफी मांगे जाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ