रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। फल, सब्जी व गल्ला मंडी में अव्यवस्था का बोलबाला है। महीनों से साफ सफाई नही हुई, हर तरफ फल व सब्जी के सडांध की बदबू आ रही है।
लाखों की लागत से बनाई गई करनैलगंज नवीन फल, सब्जी मण्डी में इन दिनों अव्यवस्थाओं का दौर है। शनिवार को देखा गया तो यह मण्डी कम गौशाला अधिक दिखाई पड़ती है।
पूरे मंण्डी परिसर में गंदगी का बोलबाला है। सब्जियों के अवशेष जगह जगह फेंके जाने से सड़ रही सब्जियों में उठने वाली दुर्घन्ध से वहां खड़ा होना भी दुश्वार हो रहा है। मंण्डी परिसर में दर्जनों की संख्या में आवारा छुटटा जानवरों का जमवाड़ा बना रहता है।
तो वहीं परिसर की मुख्य नालियां भी कचरे से पटी पड़ी है। स्थानीय निकाय चुनाव के चलते मंडी सचिव को यहां की साफ सफाई के लिये विशेष निर्देश दिये गये है।
इन सबके बाद भी मंडी सचिव अक्सर नदारद रहते है। पानी की सप्लाई का पाइप कई स्थानों पर टूटा होने व पानी की सप्लाई टोटियों के नदारद होने से स्वच्छ पेय जल अनावस्यक रूप से जाया होता रहता है।
इस विषय में जब मंडी सचिव से संपर्क करने की कोशिस की गयी तो वे अपने कार्यालय में नदारद मिले। जब दूरभाष से संपर्क किया गया तो उनका मोबाइल नहीं उठा।
मंडी अध्यक्ष एसडीएम हीरालाल का कहना है कि मंडी सचिव से जबाब तलब किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ