डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।चंदापुर के मजरे महंगू मनिहार निवासीनी सुंदर देवी ने थाने पर तहरीर देकर कहा है कि शनिवार को दोपहर में 2:30 बजे जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी अर्जुन तिवारी, भीम तिवारी, अजीत तिवारी, जगदेव तिवारी ने अभद्रता करते हुए मूका थप्पड़ व लाठी डंडे से पिटाई कर दी जिससे वादनी को चोटे आई हैं तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
वहीं दूसरे पक्ष के ईश्वरदेव तिवारी ने दी गई तहरीर में कहा है कि जमीन के विवाद को लेकर विपक्षी कलपनाथ तिवारी प्रेमनाथ, अजय तिवारी, महेश तिवारी ने सड़क पर गांव में व वादी व भाई जगदेव तिवारी, लक्ष्मी, दीपक तिवारी को अभद्रता करते हुए मुकदमों लाठी-डंडे से पिटाई कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों का मुकदमा किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ