रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नाबालिग बालिका को प्रेमजाल में फंसाकर भगा ले जाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर बालिका को भी बरामद कर लिया है।
मामला कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत एक गांव से जुडा है। यहां के निवासी बालिका के पिता ने कोतवाली में तहरीर दिया है।
जिसमें कहा गया है कि उसके मोहल्ले में दूसरे जिले का एक व्यक्ति रहकर मछली बेचने का कार्य कर रहा था। मौका पाकर वह अपने सहयोगियों के साथ उसकी नाबालिग पुत्री को प्रेमजाल में फंसाकार कहीं लेकर चला गया है।
सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई, और उसका तलाश करने लगी। पुलिस ने बालिका को बरामद कर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। सीओ विनय सिंह ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।
शनिवार को बालिका को बरामद करने के साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया गया है, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ