सुनील उपाध्याय
बस्ती।जिले के हरैया तहसील देवकली बाबू हनुमान मंदिर पर चौरासी कोसी परिक्रमा मार्ग के निर्माण में अधिग्रहीत होने वाली जमीनों के स्वामित्व वाले किसानों की एक बैठक चौरासी कोसी परिक्रमा किसान सेवा ट्रस्ट के बैनर तले संपन्न हुई।
श्री प्रकाश पाठक के द्वारा अधिग्रहीत होने वाली जमीनों के बारे में विस्तार से बताया गया। विजय कुमार सिंह ने सबको संगठन में एकता बनाकर आगे बढ़ने का आहवान किया।
जमील अहमद ने कहा कि हम सभी लोग एक साथ मिलकर रहेंगे। जमीन की रजिस्ट्री तभी होगी । जब 2022--2023 के सर्किल रेट से मुआवजा मिलेगा।
चौरासी कोसी परिक्रमा किसान सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने कहा कि आप सभी सम्मानित किसान भाई सहयोग संघर्ष और समर्पण के भाव से संगठन का साथ दीजिए हम मुआवजे की लड़ाई सड़क से सदन तक कानून के दायरे में रहकर लडूंगा और भ्रष्टाचार मुक्त उचित मुआवजा दिलवाकर रहूंगा ।
इस मौके पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह, रामचन्द्र सिंह, ओंकार सिंह बड़े, अहमद अली, हसन अली ,प्रिंस सिंह,प्रवीन कुमार सिंह , साहब दीन , शत्रुघ्न सिंह, राम बहादुर चौरसिया, राम सागर वर्मा, लियाकत अली, श्याम प्रताप सिंह , महादेव कन्नौजिया ,उमेश सिंह, फतेहबहादुर सिंह, संतोष तिवारी,अभय सिंह, अर्जुन सिंह सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ