Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद खेल महाकुंभ से निखरेगी गांव की प्रतिभा :हरीश द्विवेदी



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले मे पिछले सत्र में संपन्न हुए सांसद खेल महाकुंभ से इस बार होने वाले सांसद खेल महाकुम्भ में परिवर्तन किया गया है। 


इस बार ब्लाक स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों को चुनकर जिले में पहुंचने की संरचना बनाई गई है तथा कुछ अन्य खेलों को भी जोड़ा गया है।


 ब्लाक स्तर पर होने वाले सांसद खेल महाकुंभ के लिए प्रत्येक ब्लाक पर 1-1 संयोजक नियुक्त किये गए है।


कार्यक्रम के आयोजक सांसद हरीश द्विवेदी ने मीडिया प्रभारी नितेश शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा कि सांसद खेल महाकुंभ से गांव की प्रतिभा निखरेगी। 


हरैया ब्लाक से वरुण सिंह, विक्रमजोत ब्लाक से भानू सिंह, परशुरामपुर ब्लाक से घनश्याम शुक्ल, दुबौलिया ब्लाक से सुनील सिंह, गौर ब्लाक से आनन्द सिंह, कप्तानगंज ब्लाक से सुखराम गौड़, बहादुरपुर ब्लाक से श्रुति अग्रहरि, बस्ती सदर ब्लाक से आदित्य श्रीवास्तव, बनकटी ब्लाक से शिवा आज्ञा मौर्य, कुदरहा ब्लाक से अमृत वर्मा डब्लू, सल्टौआ ब्लाक से दुष्यन्त विक्रम सिंह, रामनगर ब्लाक से अनूप शुक्ल, साँऊघाट ब्लाक से विद्यामानी सिंह, रुधौली ब्लाक से मनोज ठाकुर, नगर(शहर) से मनमोहन श्रीवास्तव काजू को संयोजक बनाया गया है। 


सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि कमेटी द्वारा निर्णय लिया गया है कि ब्लाक स्तर से चुने गए प्रतिभागियों को जिले में खेलने का अवसर दिया जाएगा, जिससे निखरी हुई प्रतिभा को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच मिले।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे