कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। जिले के एडीएम ने मंगलवार को यहां राजस्व देय वसूली की प्रगति की समीक्षा की। पूर्वान्ह अचानक तहसील पहुंचे एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा को लेकर अवकाश के दिन तहसील में हडकंप मच गया।
एडीएम ने सभागार में बैठक कर राजस्व देय की वसूली में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर विशेष अभियान के तहत सरकारी बकाये की वसूली मे सख्ती बरतने को कहा।
एसडीएम सौम्य मिश्र ने एडीएम को राजस्व संग्रह की प्रगति से अवगत कराया। वहीं एडीएम ने संग्रह अमीनों के स्थायीकरण के बिंदुओं पर भी मंथन किया। एडीएम के तहसील पहुंचने पर इधर राजस्व संग्रह अमीन संघ के पदाधिकारियो ने जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह की अगुवाई मे उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि अमीन संघ के प्रान्तीय द्विवार्षिक अधिवेशन निर्वाचन के तहत बारह एवं तेरह नवंबर को संग्रह अमीनों को अवकाश प्रदान किया जाये। एडीएम ने मांग पत्र पर शीघ्र ही तहसील मुख्यालयों को पत्र भेजे जाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर राजू तिवारी, राजकुमार विश्वकर्मा, नंदलाल सरोज, राजेन्द्र बहादुर आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ