पलिया कलां खीरी:सम्पूर्णानगर थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी अपने बेहतर सामाजिक कार्यों के साथ अच्छी पुलिसिंग के नाम से जाने जाते है।उनके द्वारा समाज मे किये गए बेहतर कार्यों में मंगलवार को एक और नई कड़ी जुड़ गई।
थाना प्रभारी हनुमंत लाल को मंगलवार शाम को 7 बजे सम्पूर्णानगर कस्बे के पास एक 8 वर्षीय बालक अकेले हॉफ टी शर्ट व नेकर में गंदी हालत में भटकते हुए मिला।
जिसे सबसे पहले थाना ले जाकर अपने हांथो से हांथ पैर धुलवाते हुए साफ सुथरा बनाकर खाना खिलाया।
सर्दी के चलते मार्केट से तुरंत गर्म कपड़े मंगवाकर बालक को पहनाए।
थाना प्रभारी को बालक ने अपना नाम रज्जाक व पिता का नाम अफसर अली बताया पता अपना न बता पाने पर बाद में उसे चाइल्डलाइन से संपर्क कर उसे चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया गया।
चाइल्डलाइन ने बच्चे को माता पिता के सुपुर्द कर दिया है।
थाना प्रभारी की इस नेक कार्यशैली को देखकर लोग खूब कर रहें प्रशंसा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ