कमलेश
खमरिया/धौरहरा खीरी:धौरहरा एसडीएम व नायब तहसीलदार ने शनिवार को क्षेत्र के गौआश्रय स्थल व धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर सम्बंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।
शनिवार को एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल महरिया व बसंतापुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बसंतापुर गौ आश्रय स्थल की व्यवस्था ठीक ठाक मिली पशुओं के खाने के लिए भूसा व हरा चारा पर्याप्त मात्रा में मिला।
मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी व पंचायत मित्र रामप्रवेश को निर्देशित किया गया कि पशुओं का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए व आगामी शीतलहर के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं अभी से पूरी कर ली जाए।
इसके बाद एसडीएम ने तहसील धौरहरा क्षेत्र में संचालित धान क्रय केंद्र साधन सहकारी समिति द्वारा संचालित क्रय केंद्र हसनापुर, खमरिया पंडित , रुद्रपुर , कबिरहा व हसनपुर कटौली का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान केंद्र खुले पाये गये।
बावजूद मौके पर उपस्थित केंद्र प्रभारी को धान क्रय किए जाने के संबंध में किसानों को जागरूक करते हुए लक्ष्य के अनुरूप धान खरीद करने को कहा।
वही नायब तहसीलदार धौरहरा शशांक शेखर मिश्रा ने अस्थाई गौ आश्रय स्थल सुजानपुर व नरूपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी मौजूद रहे दोनों गौशाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में पाया गया एवं हरे चारे की भी व्यवस्था भी ठीक ठाक मिली मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को नायब तहसीलदार ने निर्देश दिए कि पशुओं का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए व चारा व पानी की समुचित व्यवस्था करते हुए आगामी शीत लहर के दृष्टिगत आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाए।
इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी नवल किशोर, प्रधान प्रतिनिधि विनोद वर्मा, रामप्रवेश वर्मा मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ