डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा)।वजीरगंज कस्बा निवासी अरुण कुमार कौशल ने न्यायालय अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन 7 को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा कि वह अर्ध शासकीय विद्यालय का प्रधानाचार्य है।
बीती 27 सितम्बर को अपने चार पहिया वाहन से ड्राइवर चंद्रेश कुमार तिवारी के साथ अपने पेट्रोल पंप बालाजी पेट्रोलियम मनकापुर से हिसाब करके लौट रहा था कि ऊंट घाट जंगल क्रास करने के बाद ओमप्रकाश सिंह के भट्टे के आगे समय 7.15 बजे शाम को विपक्षी शिवकुमार कौशल व तीन अज्ञात व्यक्तियों ने वादी की चार पहिया गाड़ी को आगे लकड़ी फेंक कर रोक लिया और अवैध असलहा लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए वादी के गले की एक जंजीर, दो अंगूठी, बैग में स्कूल के छात्र छात्राओं की मार्कशीट, नगदी ₹500000 लूट लिया।
छात्र-छात्राओं की मार्कशीट लूट कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाई गई एवं काफी नुकसान हुआ। उक्त घटना की सूचना उसी दिन थाने पर व 3 अक्टबर को पुलिस अधीक्षक गोंडा को जरिए रजिस्टर्ड पत्र सूचना दिया परंतु अब तक कार्रवाई न होने पर आपके समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर रहा हूं।
थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर लूट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ