रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। फर्जी आधार कार्ड बनने की सूचना तहसील मुख्यालय के सामने भारत टावर पर पुलिस ने छापेमारी की हालांकि पुलिस के हाथ खाली रहे।
निकाय चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सरगर्मी तेज होती है। नगर में कम्प्यूटराइज्ड आधार कार्ड बनाने की शिकायतें लगातार प्रशासन को मिल रही हैं।
शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली कि भारत टावर पर चुनाव के दृष्टिगत फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम तेजी के साथ चल रहा है। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह तथा तहसीलदार नरसिंह वर्मा भारी पुलिस बल के साथ भारत टावर पर पहुंचे।
जहाँ तीसरी मंजिल पर एक कमरे में छापेमारी की गयी हलाकि की छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ खाली रहे। कमरे में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत कंप्यूटर लैपटॉप के माध्यम से वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए ऑनलाइन आवेदन हो रहा था।
यह भारत टावर मौजूदा चेयरमैन प्रतिनिधि शमीम अच्छन के परिवार का है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई मगर वहां ऐसा कुछ भी नही मिला।
मतदाता नाम बढाने के आवेदन किये जा रहे थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ