Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:वीर गाथा में भाषण, कहानी लेखन व चित्र कला में मेधावियों का दिखा हुनर



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ। धधुआ गाजन स्थित आइन्स्टीन पब्लिक स्कूल में बुधवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित वीरगाथा परियोजना के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, कहानी लेखन, चित्रकला आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुयी। 


इसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में उच्चतर माध्यमिक वर्ग में सृष्टि और शगुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 


माध्यमिक वर्ग से आयुष मिश्रा, धु्रवी पटेल एवं आराध्या ने र्प्रथम स्थान प्राप्त किया। पूर्व माध्यमिक वर्ग से भावनी, श्रेजल सिंह एवं ओम शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने विभिन्न क्रान्तिकारियों और महापुरूषों का वेश धारण कर लोगों का मन मोह लिया। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की निदेशिका श्रुति शुक्ला ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या वन्दना मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा मे निखार आता है। 


उप प्रधानाचार्य मनोज ओझा ने बच्चों द्वारा किए गये कार्यक्रम की सराहना की। बच्चों को इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक विभवभूषण शुक्ल ने कहा कि हमारे देश के निर्माण में हमारे वीर पुरूषों और योद्धाओं का महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है। 


कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं समन्वयक ज्ञानचन्द्र राय ने किया।  इस अवसर पर  डा0 सौरभ मिश्र, आशुतोष शुक्ला, अशोक ओझा, रमेश पाल तिवारी, योगेंद्र षुक्ल, देवेन्द्र मिश्रा, महेन्द्र कुमार पाठक, सत्यप्रकाश विद्यार्थी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे