आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:संपूर्णानगर निवासी डॉ आई ए खान को राजस्थान के कैबिनेट मंत्री और विधान सभा के मुख्य सचेतक डा महेश जोशी के हाथों द्वारा समाजसेवी डा आई ए ख़ान को राजपूताना ओल्ड बॉयज़ एसोसिएशन की तरफ़ से आयोजित जश्ने रोबा प्रोग्राम में शान-ए- राजपूताना एवॉर्ड से सम्मानित किया गया ।
डा ख़ान जहां भी रहते हैं हमेशा समाजसेवा और पर्यावरण सेवा में लगे रहते हैं जयपुर में पढ़ाई के दौरान पढ़ाई में तो अच्छे थे ही साथ ही साथ समाजसेवा को अपना धर्म समझने वाले डा ख़ान लोगों की सेवा में हमेशा लगे रहते थे ।
रोबा हमेशा लोगों की सेवा और डॉक्टर्स की हक़ की लड़ाई लड़ता है
जश्ने रोबा में अध्यक्ष डा चौधरी फ़रहत अली ख़ान, डा जी कियु चिश्ती, डा नाज़ मियाँ ज़ैदी, डा आफ़ताब नक़वी, डा ख़ान जलाल, डा फ़ैयाज़, डा मक़बूल, डा बाबू उबैद, डा सोहराब, डा मलिक, डा अरशद, डा मनमोहन खिची, डा बसवाल, डा गौरा, डा राजौरा, डा तसलीम बानो, डा निखत आदि लगभग पाँच सौ लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ