करनैलगंज(गोंड़ा)। एक गांव के दो लोगों के यहां चोरों ने चोरी कि घटना को अंजाम दिया। कोतवाली अंतर्गत ग्राम पैरौरी के मजरा शिवाला निवासी हनोमान व रूपनरायन के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पीड़ित हनोमान ने कोतवाली में ऑनलाइन तहरीर भेजा है। जिसमें कहा गया है कि मंगलवार की शाम को वह भोजन करकें अपने दरवाज़े पर टीन सेड के नीचे सो गया।
रात्रि के समय चोर आये और उसके के दरवाज़े पर ख़डी साईकिल व कपड़ा आदि को चुरा ले गए। वहीं रूपनरायन रोजी रोटी के लिए बाहर गया हुआ है।
उसकी वृद्ध मां घर में सोई थी, चोर उसके घर में पहुंचे और चोरी कि घटना को अंजाम दे डाले। सुबह बक्सा व कपड़ा आदि पड़ोस के खेत में बक्से व कपड़े आदि पड़े मिले।
कोतवाल सुधीर कुमार सिंह व हल्का दरोगा अजय कुमार ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ