रजनीश ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। खेल प्रतियोगिता में दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभावों को मैदान में उतारकर लोगों को किसी भी परिस्थिति में पीछे न रहने का संदेश दिया।
मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय करनैलगंज के परिसर में तहसील स्तरीय दिव्यांग बाल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ करनैलगंज के एआरपी हरि प्रसाद यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया। उसके बाद मूक बधिर छात्र छात्राओं की 50 मीटर दौड़, शारीरिक रूप से अक्षम बच्चो की दौड़, मानसिक दिव्यांग छात्र छात्राओं की दौड़, केला दौड़, गुब्बारा प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़, छू कर पहचानना, मटका प्रतियोगिता, रस्सा कसी, नित्य गायन आदि खेलों में करनैलगंज तहसील के चारों ब्लाक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विजयी बच्चों को मेडल, कॉपी पेंसिल-पेन देकर प्रोत्साहित किया गया। मानसिंह, मोहम्मद सलमान, बाबूलाल यादव, महेंद्र कुमार गुप्ता, विशाल शुक्ला, अनुराग कुमार, छाया सिंह, सतीश कुमार, ज्ञानेश सोनी, आरती निषाद, सुबिंदर प्रसाद, मोहम्मद समी, अनुज कुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश सिंह, अविनाश सिंह, सत्यदेव सिंह, सविता, संदीप, रामलाल व प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ