पं श्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या
गोण्डा।नवाबगंज कस्बे के पड़ाव मोहल्ले में स्थित सराय मस्जिद के पीछे के रहने वाली परवीन बानो पत्नी सलमान ने पुलिस उपमहानिरीक्षक दी गई तहरीर में बताया कि उसके ससुर शब्बीर पुत्र मो. सिद्दीक, सास शमा बेगम पत्नी शब्बीर और ननद अरीशा पुत्री शब्बीर ने उसे दहेज की मांग को लेकर बीते 06 नवम्बर को सुबह के करीब 07 बजे घर के अंदर एक कमरे में बंद कर लाठी-डंडों और लात-घूंसों से मारपीटा साथ ही सारा जेवर एवं कपड़ा जबरन छीन कर रख लिया।
पीडिता ने कहा कि उसके ससुर शब्बीर ने उसके पर्स में से पासपोर्ट, 06 हजार रुपये नगद और एंड्रॉयड फोन भी रख लिया।
इसके बाद विपक्षियों ने पीडिता का बाल पकड कर घसीटते हुए घर से बाहर निकाल दिया साथ ही धमकी भी दी कि अगर कहीं शिकायत करोगी तो चेहरे पर तेजाब फेंक देंगे।
इस मामले में पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक को संबधित थाने पर मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया था।
प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पुलिस उपमहानिरीक्षक के आदेश पर तहरीर के आधार पर दहेज प्रथा और अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ